Abhi Bharat

नवादा : राहुल वर्मा की फ़िल्म ललक न्यू नॉर्मल फ़िल्म चैलेंज 2020 के लिए चयनित

नवादा के लाल राहुल वर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और विश्वास से हर कठिन से कठिन चीजें भी हासिल की जा सकती है. दरअसल, राहुल वर्मा की फिल्म “ललक” गुजरात में होने वाले न्यू नॉर्मल फ़िल्म चैलेंज 2020 के लिए चयनित की गई है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए अलग-अलग देश से फिल्मों का चयन किया गया है. चयन प्रक्रिया के बाद राहुल वर्मा को ललक फ़िल्म के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है.

बता दें कि यह पहली दफा नहीं है, इससे पहले भी राहुल वर्मा की फ़िल्म ललक ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किया है, यह उनके मेहनत का ही परिणाम है. इस उपलब्धि के लिए राहुल वर्मा ने सभी नवादा वासियों को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उनका कहना है कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि ये जीत पूरे टीम की है नवादा की है. साथ ही उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर मोहम्मद कमरान का भी आभार व्यक्त किया, फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर शुभम अपूर्वा ने बताया कि ललक की टीम को हमारे प्रोडक्शन से बनने वाली अगली फीचर फिल्म में मौका दिया जाएगा , जिससे राहुल वर्मा की टीम काफी खुश है.

गौरतलब है कि राहुल वर्मा खुद बिहार के साथ-साथ देश और विदेश के फिल्मेकर्स को एकजुट करने के लिए ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल भी करा रहे हैं, जो नवादा के इतिहास में पहली बार होगा जब एक स्टेज पर देश-विदेश के फिल्म मेकर्स जुटेंगे. नवादा के लिए यह गौरव की बात है. इसके साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल का डंका विदेशों में भी बज रहा है. विदेशी फिल्मेकर्स भी इसकी तारीफ कर रहे हैं और बिहार में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के बारे में अपने देश में चर्चा भी कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.