Abhi Bharat

अश्लीलता विरोधी अभियान की पहली भोजपुरी फ़िल्म होगी ‘प्रेम प्यार में’

अनूप नारायण सिंह

अश्लीलता की पर्याय बन चुकी भोजपुरी फिल्मों के इस वर्तमान दौर में छपरा जिले के निर्माता रासबिहारी गिरी और प्रस्तुतकर्ता कृष्ण मोहन सिंह की भोजपुरी फिल्म प्रेम प्यार में कई मामले में अनूठी है.

भोजपुरी के फिल्मकार प्रयोगवाद से डरते हैं. भोजपुरी फिल्मों का जो तौर वर्तमान में चल रहा है इसमें अश्लील और दो अर्थी संवाद वाले फिल्म बनाने का दौड़ चल पड़ा है. दर्शक एक ही सब्जेक्ट की फिल्मों को देखते-देखते उब चुके हैं. एनसीएस फिल्म्स के बैनर तले निर्माता रासबिहारी गिरी प्रस्तुतकर्ता कृष्ण मोहन सिंह ने निर्देशक पप्पू भारती के नेतृत्व में दहेज उन्मूलन धार्मिक एकता की मिसाल पर आधारित भोजपुरी फिल्म प्रेम प्यार में का निर्माण किया है. यह फिल्म जून के अंत में बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

फिल्म के निर्माता रासबिहारी गिरी ने बताया कि वह वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से भोजपुरी फिल्मों में व्याप्त गंदगी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और भोजपुरी के वर्तमान फिल्मकारों को आईना दिखाने के लिए उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह के साथ ही साथ सूर्या रवि कृष्ण मोहन सिंह, नायक हेमंत भारतीय, नायिका कोलकाता की प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेत्री बॉबी प्रवीण, छपरा के कलाकार कुणाल विजय राय, प्रेम सिंह, घनश्याम मिश्रा, अनुराधा जोशी जो बांग्ला फिल्मों में एक बड़ा नाम है, सुल्ताना हाशमी सीवान के रंगमंच से जुड़ी हैं व शैलेश त्यागी जैसे चेहरे नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म के निर्माता कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग बिहार के छपरा जिला के बनियापुर भगवानपुर रजौली हाफिजपुर कॉलेज में की गई है. बिहार के स्थानीय कलाकारों को इस फिल्म में मौका दिया गया है. फिल्म पूरी तरह से दहेज प्रथा के उन्मूलन पर आधारित है. साथ ही साथ फिल्म में भोजपुरी भाषा की सभ्यता संस्कृति और संस्कार को पूरी ईमानदारी के साथ दिखाया गया है. भोजपुरिया क्षेत्रों में होने वाले विवाह संस्कार को भी बिना किसी तरह का नमक मिर्च लगाए  परोसा गया है. साफ-सुथरे संगीत गीत से सजी इस फिल्म में मोहम्मद अजीज, आलोक कुमार, कुमार सुरजीत, प्रतिभा सिंह व मोना गांगुली ने अपने मधुर स्वर में गीतों को सजाया है. पूरी फिल्म में एक नाच का गाना है, जिसे चर्चित अदाकारा आदित्य मुखर्जी पर फिल्माया गया है. इस फिल्म में हिंदू मुस्लिम एकता जैसे विषयों को भी उकेरा गया है.

फिल्म के कार्यकारी निर्माता निर्माता हैं रंग बिहारी गिरी, सोनाली जोशी एवं शुभम, अमर, कथा और गीत रासबिहारी का है. संगीत दिया है नागेंद्र नेे. संवाद पप्पू अरविंद का है जबकि नृत्य राजेश गिरी और राजेश का है. छायांकन प्रवाल दत्ता का है. जबकि फिल्म के प्रचार की कमान संभाल रखी है अरनव मीडिया ने. अब देखना होगा कि दर्शक इस फ़िल्म को कितना पसन्द करते हैं.

You might also like

Comments are closed.