सीवान : सिंगर प्रवीण मिश्रा बुलबुल दिखेंगे टीवी के कार्यक्रम विरासत में, सात नवम्बर को जीरादेई में होगी शूटिंग
राहुल कुमार
दिल्ली दूरदर्शन के इन दिनों सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक विरासत के कुछ एपिसोड की शूटिंग सीवान के जीरादेई में आगामी सात नवंबर से शुरू होगी. जिसमें भोजपुरी सिंगर प्रवीण मिश्रा बुलबुल को भी स्थानीय लोग देख तथा सुन पाएंगे.
इस बात की जानकारी देते हुए सिंगर प्रवीण मिश्रा बुलबुल ने बताया कि दिल्ली दूरदर्शन की प्रस्तुति विरासत एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें भोजपुरी के लोक गायन जैसे जातिसार, पूर्वी, निर्गुण, रोपनी आदि जैसे लुप्त हो रहे गीतों का संग्रह दूरदर्शन द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जो आजकल पूर्वांचल के लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
बताते चलें कि सीवान जिले के मैरवा में जन्मे प्रवीण मिश्रा बुलबुल को सातवां विश्व भोजपुरी सम्मेलन दिल्ली में लगभग 200 संस्कृत के मंत्रों एवं लोकगीत गाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी दिया जा चुका है. आजकल भोजपुरी की सबसे बड़ी कंपनी माने जाने वाली लोकधुन वेव म्यूजिक कंपनी के गायक प्रवीण मिश्रा बुलबुल का कार्यक्रम अक्सर भोजपुरी सिनेमा, बिग मैजिक गंगा, ढिशूम व अन्य चैनलों पर देखने को मिलता है. इस बार विरासत धारावाहिक के माध्यम से बुलबुल दिल्ली दूरदर्शन के कार्यक्रम भाग लेगें.
Comments are closed.