सीवान : डॉ उर्मिला अखौरी से इलाजरत प्रसव-पीड़िता की मौत, विरोध करने पर डॉक्टर के गुंडो ने की परिजनों की पिटाई
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में कथित प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उर्मिला अखौरी की एकबार फिर से गुंडई देखने को मिली है. जहां क्लिनिक में एक प्रसव पीड़िता की गलत इलाज के कारण मौत होने के बाद डॉक्टर के गुंडो ने मृतका के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद क्लिनिक में ताला जड़कर फरार हो गए.
बताया जाता है कि सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रमसापुर लोपर गांव की एक महिला को प्रसव के लिए बड़हरिया स्टैंड स्थित डॉ उर्मिला अखौरी की क्लिनिक में भर्ती किया गया था. बुधवार को गलत इलाज किये जाने के कारण भर्ती महिला की मौत हो गयी. जिसके बाद डॉ उर्मिला अखौरी ने मरीज की मृत्यु की जानकारी देने के बजाए उसे अपने यहां से हटाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराए जाने की परिजनों को सलाह देने लगी. जिसके बाद महिला को परिजन सदर अस्पताल लेकर गए तो वहां चिकित्सको ने उस मृत्त बताया. वापस आकर परिजनों ने जब सवाल किया तो डॉक्टर के कम्पाउंडर, उनकी मेडिकल स्टोर पर कार्यरत स्टाफ और उनके सहायक के रूप में पाले गए आधा दर्जन गुंडो ने परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें गम्भीर रूप से जख्मी करने के बाद क्लिनिक में ताला जड़ फरार हो गए. वहीं डॉ उर्मिला अखौरी क्लिनिक के पिछवाड़े बने अपने मकान के ऊपरी तल्ले पर जाकर खुद को नजरबन्द कर लिया. फ़िलवक्त, पुलिस क्लिनिक पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि इसके पहले भी डॉ उर्मिला अखौरी की क्लिनिक पर गलत इलाज की वजह से कई जच्चा-बच्चा के मौत की घटनाएं घटी हैं और आवाज उठाने पर उनके पाले गए गुंडो के द्वारा परिजनों की पिटाई की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. सूत्रों की माने तो डॉ उर्मिला अखौरी की डिग्री फर्जी है लेकिन शहर के बड़े बड़े लोगों से निजी संबंध और ताल्लुकात रखने के कारण आज तक उनपर कोई अंगुली नहीं उठा सका है और ना ही कभी उनके क्लिनिक और दवाखाने की जांच पड़ताल ही हुयी है. सूत्र बताते हैं कि डॉ उर्मिला अखौरी मोटी रकम लेकर गलत तरीके गर्भपात कराने के लिए भी मशहूर हैं लेकिन उनके रसूखदार और सफेदपोश लोगों से सम्बन्ध के कारण स्वास्थ्य महकमा कभी उनके खिलाफ नहीं जाता है और कभी कभार पीड़ित लोग आवाज उठाते हैं तो स्टाफ के रूप में पाले गए गुंडे लोगों की पिटाई कर उनकी जुबान बन्द करा देते हैं.
Comments are closed.