कुशीनगर : अवैध असलहो के कारोबार करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
कुशीनगर जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय द्वारा चलाये जा रहे अभियान में जिले की स्वाट टीम व रामकोला पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले मे अवैध रूप से असलहो के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुये इस टीम के तीन सदस्यो को थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस टीम ने इन अभियुक्तो के पास से छः कट्टा व कारतुस के साथ कुछ नगदी रूपये, बाईक व मोबाईल भी बरामद किया है. पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि ये असलहे हम लोग बिहार प्रान्त से लाकर चलते फिरते लोग से बात करके महंगे दामो मे बेच देते है तथा बेचने से प्राप्त धनराशि को खाने पीने के शौक मे खर्च करते थे.
इस घटना का खुलाशा शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा नवीन कुमार ने रामकोला थाना मे खुलाशा करते हुये बताया कि थानाध्यक्ष रामकोला अनिल कुमार के रात्रि गस्त के दौरान जरिये मुखबीर की सूचना पर हमराही सिपाहियो व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिह नगर के रेलवे क्रासिग के पास पहुंचकर तलाशी के दौरान पकड़ लिये. पुलिस ने इन अभियुक्तो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेज दिया.
Comments are closed.