कुशीनगर : दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
कुशीनगर जनपद में अवैध और मिश्रित शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय द्वारा चलायी जा रही अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक हरि गोबिंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में शनिवार को जनपद के दो थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में क्रेजी रोमियो शराब की बरामदगी हुयी है.
बताया जाता है कि पहली बरामदगी कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक श्यामलाल यादव, स्वाट टीम प्रभारी निर्भय नरायन सिंह की संयुक्त टीम ने हरियाणा निर्मित शराब की एक कन्टेनर सहित 550 पेटी क्रेजी रेमियो व्हिस्की सहित तीन लोगो को पकड़ने में कामयाब हुयी है. वहीं दूसरी बरामदगी तरयासुजान थाना के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक भीखू राय मय हमराह ने थाना क्षेत्र के ग्राम मुन्नीपट्टी से अभियुक्त मनोज यादव के घर से 65 पेटी क्रेजी रेमियो अवैध अप मिश्रित शराब, तीन मोटरसाइकिल सहित दो लोगो को दबोचने में सफलता पायी है.
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय में इस बरामदगी का खुलासा किया. उन्होंने इस कामयाबी के लिए प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज श्यामलाल यादव व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायण सिंह को दस हजार रूपये और थाना तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह की टीम को भी दस हजार रूपये की इनाम से नवाजा है.
Comments are closed.