Abhi Bharat

मुंबई : सुशांत सिंह केस की जांच में पटना से आये आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने किया क्वारेंटाइन

मुंबई से बड़ी खबर है, जहां फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार से मुंबई गयी एसआईटी की टीम के साथ इंवेस्टिगेशन के लिए रविवार को पटना से मुंबई पहुंचे आईपीएस अधिकारी और पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) ने जबरन क्वारेंटाइन कर दिया है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा पिछले सप्ताह पटना के राजीव नगर थाने में फ़िल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के बाद बिहार पुलिस के एसआईटी की एक टीम पटना से मुंबई जांच करने के लिए गयी. लेकिन मुंबई में रिया चक्रवर्ती बिहार पुलिस की टीम से नहीं मिली और भूमिगत हो गयी. मामले में मुंबई पुलिस का रवैया भी बिहार पुलिस की टीम के साथ सहयोगात्मक नहीं रहा. जिसको लेकर मीडिया में खबरे आने के बाद रविवार को बिहार पुलिस द्वारा आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आईपीएस विनय तिवारी ने मुंबई पुलिस द्वारा इंवेस्टिगेशन में किसी प्रकार के असहयोग की बातों से इनकार करते हुए बताया कि वे मुंबई आयी टीम के कार्यो की रिव्यू रिपोर्ट लेने आये हैं. लेकिन इसके बाद जिस प्रकार से मुंबई महानगरपालिका द्वारा कोरोना महामारी के नियमों का हवाला देते हुए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारेंटाइन कर दिया गया. इससे महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.