Abhi Bharat

मुंबई : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मायानगरी मुंबई से बड़ी खबर है, जहां फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली है. रविवार की सुबह उनके फ्लैट से बंद कमरे में फंदे से लटकती हुई सुशांत सिंह राजपूत की लाश पाई गई. अभी कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सलियान ने मुंबई में ही एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में चल रहे थे. हालांकि शनिवार की रात उनके फ्लैट पर पार्टी मनी थी और उनके घर मे कई दोस्त भी मौजूद थे. पार्टी के बाद सुशांत कमरे में सोने गए थे, लेकिन सुबह जब उन्होंने दरवाजा नही खोला तो दरवाजे को तोड़ने के बाद कमरे में सुशांत सिंह राजपूत फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले, उनकी मौत हो चुकी थी.

बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत राजपूत ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले “किस देश में है मेरा दिल” नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक “पवित्र रिश्ता” से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म ‘काय पो छे” में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. इसके बाद वो “शुद्ध देसी रोमांस” में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा वाहवाही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक सुशांत सिंह राजपूत के कैरियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. सुशांत इसके अलावा फिल्म “सोनचिड़िया” और “छिछोरे” जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. उनकी आखिरी फिल्म “केदारनाथ” थी जिसमें वे सारा अली खान के साथ दिखे थे. सुशांत की अपकमिंग फिल्म किजी और मैनी थी. इस फिल्म का कुछ समय पहले ही फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था.

सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाली उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी इसी माह गत सोमवार 8 जून की रात मुंबई के पश्चिमी मलाड स्थित एक इमारत की 14 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा के आत्महत्या के समय भी पार्टी चल रही थी, वे अपने मंगेतर के साथ उसके घर ही थी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.