मुंबई : बीएमसी ने पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारेंटाइन से किया मुक्त
मुंबई से बड़ी खबर है, जहां बीएमसी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज केस में जांच करने मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारेंटाइन से मुक्त कर दिया है. इसके बाद आईपीएस विनय तिवारी आज कभी भी पटना के लिए लौट सकते हैं.
बता दें कि हाई प्रोफाइल हुए इस मामले में आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई महानगर पालिका द्वारा जबरन क्वारेंटाइन किये के जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई थी. गुरुवार को जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की चार सदस्य टीम वापस लौट आयी जबकि आईपीएस विनय तिवारी बीएमसी की क्वारेंटाइन में ही थे. इसको लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अब न्यायालय के दरवाजा खटखटाने की बात कही थी. बिहार डीजीपी की इस चेतावनी को सुनने के बाद बीएमसी हरकत में आयी और गुरुवार की देर रात विनय तिवारी के रिटर्न टिकट को देखे जाने का हवाला देते हुए उन्हें क्वारेंटाइन से मुक्त कर दिया.
गौरतलब है कि मामले में मुंबई पुलिस की बेरुखी और असहयोग को देखते हुए पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत के पिता केके सिंह द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराए गए इस मामले की जांच के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा पत्र लिखा था. जिसे स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की अनुमति भी दे दी है और अब सीबीआई मामले की जांच में जुट गई है. सीबीआई टीम की गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर उसे लीड कर रहे हैं. वहीं मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है ऐसी संभावना है कि शुक्रवार सात अगस्त को ईडी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से उनकी संपत्ति और सुशांत सिंह राजपूत के साथ रुपए को लेन देन की जानकारी के लिए उन्हें अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.