दिल्ली : लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन

दिल्ली से बड़ी खबर है, जहां लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया. 74 वर्षीय राम विलास पासवान पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे.
बताया जा रहा है हालहीं में उनके हार्ट की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वे लगातार बीमार चल रहे थे. गुरुवार की देर शाम उनके सांसद पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. अपने ट्वीटर हैंडल पर चिराग ने लिखा कि ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa.”
बता दें कि रामविलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनका जन्म पांच जुलाई 1946 को खगड़िया जिले के शाहरबन्नी के एक दलित परिवार में हुआ था. बिहार में राजद के शासनकाल में वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी थे. बाद में बेटे चिराग की सलाह पर उन्होंने एनडीए का दामन थामा था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सत्ता और विपक्ष सभी दलों के नेताओं ने शोक और दुःख व्यक्त किया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.