Abhi Bharat

दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, अपनी आत्मकथा की पुस्तक की भेंट

दिल्ली में गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी आत्मकथा “आशा और विश्वास एक यात्रा” तथा “A Journey of HOPE & BELIEF” पुस्तक भेंट की.

इस मौके पर डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि यह आशा और विश्वास का ही प्रतिफल था कि पिताजी ने 10 वर्षों तक मेरा बचपन में कालाजार का इलाज करवाया और मैं स्वस्थ हुआ. डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि मेरी राजनीति भी आशा और विश्वास का ही प्रतीकात्मक स्वरूप रहा है.

बता दें कि डॉ सीपी ठाकुर ने इस पुस्तक में अपनी जीवनी लिखी है. उन्होंने इस पुस्तक में अपने बचपन, शिक्षा, चिकित्सीय जीवन तथा राजनीतिक जीवन को विस्तृत रूप से लिखा है. वहीं डॉ सीपी ठाकुर ने कालाजार जैसी महामारी पर शोध किया है और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.