कुशीनगर : तरयासुजान पुलिस ने एक पिकप से बिहार को जा रहे सात मवेशियों को तस्करो से मुक्त कराया
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में मंगलवार को पुलिस ने सात मवेशियों को पशु तस्करों की चंगुल से मुक्त कराया. घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 गाजीपुर के पास की है.
बता दें कि अपराध औऱ अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक राजीव नरायण मिश्र के अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार की भोर में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 गाजीपुर बैरियर के पास सूचना पर थाना तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक, चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुरेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार यादव, धर्मेंद्र सिह को साथ लेकर गाड़ा बन्दी कर एक बिना नम्बर के पिकप से बिहार जा रहे सात राशि गो वंशीय दो गाय व पांच बछड़ा को तस्करो के हाथ से मुक्त कराया।
फिलवक्त, तरयासुजान पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है.
Comments are closed.