Abhi Bharat

कुशीनगर : दिव्यांग मतदाताओं का सहयोग कर एसपी राजीव नरायण मिश्र की पुलिस ने जीता लोगों का दिल

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में रविवार को कुशीनगर औऱ देवरिया (आंशिक) संसदीय क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ अर्धसैनिक बलों के संवेदनशील मानवीय व्यवहार लोगों में चर्चा बना रहा.

जिले के ग्रामीण अंचल सहित शहर के लगभग सभी बूथों पर जवानों ने जहां असहाय बुजुर्गो और दिव्यांगों को देखा दौड़ कर उनके पास पहुंच कर सहायता में जुट जाते रहे. वहीं पूरे दिन पल पल की सूचना लेने के फिराक में घूम रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र खुद दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग में लगें रहे.

कई पुलिस के जवानों के साथ अफसरों ने दिव्यांग मतदाताओं के साथ वृद्ध मतदाताओं को गोद में उठाकर मतदान कराया. हाल के वर्षो में चुनाव आम चुनाव में पहली बार पुलिस का चेहरा बदला है. लोग पिछले चुनावों में जवानों के बदमिजाजी लोग भूल नही पाये है.

इसी प्रकार घोरघटिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर में पुलिस कर्मियों द्वारा कर्त्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए दिव्यांग मतदाता को सहारा देकर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मतदेय स्थल तक पहुचने में सहयोग किया.

You might also like

Comments are closed.