कुशीनगर : लोस चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में आवागमन के रूट का बंदोबस्त
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 का मतदान कल 19 मई को समाप्ति के उपरान्त ईवीएम को स्ट्रांग रुम उदित नारायण डिग्री कालेज/उदित नारायण इण्टर कालेज पड़रौना में जमा करने हेतु यातायात/डायर्वजन व्यवस्था की गई है.
इस व्यवस्था के तहत जहां कसया की तरफ से आने वाले ऐसे भारी/हल्के वाहन जिनकों रामकोला, कप्तानगंज, खड्डा, और बगहा (बिहार) को जाना है, ऐसे बाहन बैरिया चौराहा से बाईपास होते हुए रामकोला रोड की तरफ से अपने गंतव्य को जा सकेंगें. वहीं कसया की तरफ से आने वाले ऐसे भारी/हल्के वाहन जिनकों सिंधुआ, बासी और बगहा (बिहार) जाना है ऐसे बाहन आदित्य होटल कसया मोड़ से होकर शिवपुर, हरका की तरफ से अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
वहीं जटहाँ/बासी की तरफ से आने वाले ऐसे भारी/हल्के वाहन जिनकों कसया, गोरखपुर एवं देवरिया को जाना है ऐसे बाहन खिरकिया पुल से दक्षिण, अमवा फार्म से सिंधुआ बाजार रोड की तरफ सेअपने गंतव्य को जा सकेंगें. जबकि तुर्कपट्टी/कुबेरस्थान की तरफ से आने वाले ऐसे भारी/हल्के वाहन जिनकों सिंधुआ बाजार को जाना है ऐसे बाहन हरका चौराहा से सिंधुआ रोड की तरफ सेअपने गंतव्य को जा सकेंगें.
दूसरी ओर खड्डा की तरफ से आने वाले ऐसे भारी/हल्के वाहन जिनकों कसया, गोरखपुर को जाना है ऐसे बाहन बावली चौक पडरौना से रामकोला रोड की तरफ से अपने गंतव्य को जा सकेंगें. वहीं खड्डा की तरफ से आने वाले ऐसे भारी/हल्के वाहन जिनकों, बासी, दुदही, तमकुही रोड और कसया जाना है ऐसे बाहन सुरजनगर (नेनौ) मोड़ से होकर मंसाछापर, बासी रोड की तरफ से अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
बता दें कि यह डायवर्जन/यातायात व्यवस्था 19 मई को 14.00 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 20मई को प्रात: छः बजे तक प्रभावी रहेगी.
Comments are closed.