कुशीनगर : लूट खसोट का जरिया बना प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारत सरकार की हर घर सौभाग्य योजना लूट खसोट का जरिया बन गया है. इस योजना के तहत हो रहे बिजली कनेक्शन में कम्पनी के अधिकारी/कर्मचारी गरीब उपभोक्ताओं से सौ रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक की वसूली करने के बाद भी सबका कनेक्शन नही लगा रहे है. वे मीटर और बोर्ड देकर फार्म पर हस्ताक्षर बनवा कर चलते बन रहे हैं. इस तरह वे केबल और सीएफएल आदि भी नही दे रहे हैं.
बता दें कि तमकुही विकास खण्ड के गांव बलुआ शमशेर शाही के दर्जनों ग्रामीण पृथ्वीनाथ तिवारी, मिठाई लाल, गुलाबी देवी, रामवेलस गुप्ता, उमेश पटेल, मीना तिवारी, सुमित्रा देवी, लालजी कुशवाहा, फूलमती देवी, मुन्ना तिवारी, प्रतिमा देवी, लालबदन तिवारी, हनीफ ने प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजे अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि जंक्सन कम्पनी के कर्मचारी गांव में आये, और फ्री में बिजली कनेक्शन लगाने के नामपर पहले आधार कार्ड लिए फार्म भरे फिर सौ रुपये की मांग किया है. जिन लोगो ने उनकी बात मानी उन्हें मीटर और बिजली का बोर्ड दे दिया. कुछ लोगों ने दो सौ रुपये देकर उनसे उसे लगाने का आग्रह किया. जिसका कनेक्शन बोर्ड वे ठोक दिए.
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि जो पैसा अधिक दिया उन्हें वे केबल दिए, जो नही दिया उसे नही. जबकि सीएफएल किसी भी उपभोक्ता को नही दिया गया. इस दौरान अर्थिंग जीआई का कही पता ही नही है, जबकि कनेक्शन पाइप रखवा गए है. जबकि इस योजना के तहत हर उपभोक्ता के यहाँ मीटर बोर्ड, अर्थिंग जीआई, कनेक्शन पाइप, बल्ब बोर्ड लगाकर उसे तत्काल चालू करना है. ग्रामीणों का आरोप है कि जब सरकार सब कुछ फ्री में दे रही है, फिर कम्पनी के लोग पैसा कैसा ले रहे हैं और कनेक्शन को चालू क्यो नही कर रहें हैं.
Comments are closed.