Abhi Bharat

कुशीनगर : अवैध शराब तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अवैध शराब बिक्री / परिवहन पर अंकुश कायम करने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा हफुआ बलराम से एक अदद DCM HR 62 A 9911 अशोक ली लैण्ड जिस पर लदा 712 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो शराब व एक अदद पिकअप सफेद UP 57 T 7239 जिस पर लदा 128 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो शराब कुल 840 पेटी में में 7,000 लीटर से अधिक (40320 शीशी क्रेजी रोमियो शराब) को बरामद किया गया.

बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं 303/2019 धारा 419/420/467/468 IPC व 60/62/72 आ अधि में आभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है.

गिरफ्तार अभियुक्त लालबाबू पुत्र हरीश यादव, ग्राम यादोपुर थाना यादोपुर जनपद गोपालगंज बिहार का रहने वाला है. बरामद सामानों ने एक अदद DCM HR 62 A 9911,एक अदद पिकअप सफेद UP 57 T 7239 एवं कुल 842 पेटी में 40416 क्रेजी रोमियो शराब प्रत्येक शीशी 180 ML शामिल है. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

You might also like

Comments are closed.