Abhi Bharat

कुशीनगर : अवैध शराब की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद कुशीनगर में लगतार चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण / परिवहन पर अंकुश लगाने के अभियान के क्रम में आज गुरुवार को थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ठाढ़ीभार झरही का नाला पुलिया के पास से एक अदद मारुति कार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार लोगो की पहचान अविनाश जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल साग्राम भिखमपुर रोड देवरिया मूल निवासी तमकुहीरोड/सीसी रोड थाना सेवरही कुशीनगर, उमाशंकर वर्मा पुत्र गया ठाकुर साकिन उधवपुर थाना गौरी बाजार देवरिया एवं राधेश्याम गुप्ता पुत्र छट्ठू गुप्ता सा गौरी इब्राहिम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है. इनके कब्जे से देशी शराब के शीशी के ऊपर लगने वाले ढक्कन 4865 अदद व प्लास्टिक के पन्नी मे रखा हुआ 485 अदद ढक्कन गहरा नीले रंग का तथा इसी पन्नी मे रखा हुआ 998 अदद स्टीकर कूटरचित (QR CODE) आदि बरामद किया गया है. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मुअस 140/19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 472 आईपीसी बनाम अभियुक्त अविनाश जायसवाल आदि तीन नफर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.06.2019 को अवैध शराब की एक बड़ी खेप 840 पेटी क्रेजी रोमियों शराब लगभग 7000 लीटर से अधिक (कीमत लगभग चालीस लाख रुपये से अधिक) की बरामदगी की गयी थी तथा दिनांक 17.06.2019 को थाना कसया पुलिस द्वारा 720 पेटी में लगभग 6000 लीटर से अधिक की क्रेजी रोमियो शराब (कीमत लगभग रुपये चालीस लाख) बरामद करते हुए अवैध शस्त्र के साथ दो शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 18.06.19 को थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 350 पेटी में लगभग 3000 लीटर से अधिक की क्रेजी रोमियो शराब (कीमत लगभग रुपये बीस लाख) की शराब बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी थी. पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण / परिवहन के विरुध्द चलाया गया यह अभियान अनवरत जारी रहेगा.

You might also like

Comments are closed.