Abhi Bharat

कुशीनगर : दोहरे हत्याकाण्ड का आरोपी मर्डर वैपन के साथ गिरफ्तार

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक गौरव वंशवाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बरवापट्टी पुलिस टीम द्वारा आज सोमवार को थाना बरवापट्टी क्षेत्रान्तर्गत रामपुर बरहन टोला खानगी में दोहरा हत्याकाण्ड से संम्बन्धित अभियुक्त मंटू पुत्र जयराम गुप्ता को मर्डर वैपन कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है.

उल्लेखनीय है कि मंटू पुत्र जयराम गुप्ता साकिन धर्ममकता थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार द्वारा बांगुर गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता उम्र 65 वर्ष, किसमती देवी पत्नी बांगुर गुप्ता उम्र 62 वर्ष की हत्या कर दी गयी तथा आदित्य कुमार गुप्ता पुत्र रघुनाथ गुप्ता उम्र 14 वर्ष को घायल कर दिया गया था.

उक्त के संबन्ध में वादि हरिकिशुन मध्देशिया के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर थाना बरवापट्टी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संम्मलित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअ सं 35/19 धारा 302, 307 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.