कुशीनगर : ट्रक और पिकअप से 720 पेटी अवैध शराब बरामद

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय द्वारा चलाये जा रहा अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी सफल नेतृत्व में बीती रात तरयासुजान औऱ सेवरही पुलिस के संयुक्त अभियान में कामयाबी हाथ आयी है.
जरिये मुखबिर सूचना पर थाना तरयासुजान क्षेत्र रामपुर राजा नहर के पटरी पर सफलता मिली कि एक ट्रक में 600 पेटी और एक बोलेरो पिकअप में 120 पेटी अबैध रोमियो शराब के साथ तीन बिना नम्बर के प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद किया गया. छापेमारी टीम में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान विनय कुमार पाठक, थानाध्यक्ष सेवरही श्रीप्रकाश, मय हमराह चौकी प्रभारी बहादुरपुर बिकाश यादव, तमकुही सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सेवरही दिग्विजय सिंह, हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण सिंह, सिपाही रामप्रवेश यादव, सरकारी चालक पद्मदेव सिह, सिपाही सेवरही अरुण यादव, मनोज व सन्तोष शामिल रहें.
सनद हो कि पुलिस अधीक्षक ने बरामद करने वाली टीम को दस हजार रुपये नगद तो पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही रामकृष्ण तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला हफजाई किया है.
Comments are closed.