रामगढ़ : सीमेंट कारोबार में फर्जीवाड़े का खुलासा, नामी कंपनियों के सीमेंट की बोरियों में सस्ती सीमेंट भर कर बेच रहा था दूकानदार
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में नकली सीमेंट को नामी कम्पनियो की सीमेंट की बोरियों में भरकर बेचे जाने का माला सामने आया है. मंगलवार को रामगढ़ पुलिस ने इस पर्दाफाश करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. घटना बिजुलिया स्थित स्वास्तिक इन्टरप्राइजेज की है.
बताया जाता है कि रामगढ़ एएसपी सह एसडीपीओ श्रीकांत राव खोत्रे को गुप्त सुचना मिली थी कि रामगढ़ के बिजुलिया स्थित स्वास्तिक इन्टरप्राइजेज नाम के एक दूकान में नकली सीमेंट को नामी कंपनियों के बोरे में भर कर बेचने का अवैध धंधा दुकानदार के द्वारा किया जा रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ श्रीकांत राव खोत्रे ने दल बल के साथ दुकान पहुंच छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान नामी कंपनियों के बेग में नकली सीमेंट भरते हुए एक व्यक्ति को मोके से गिरफ्तार भी किया गया.
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया के कम दाम की सीमेंट के बोरे को खोल कर उस सीमेंट को नामी कंपनी के बोरे में भर कर बेचा जाता था जिससे 200 सो से लेकर 250 तक का फायदा कमाया जाता था. गिरफ्तार मजदुर के मुताबिक ग्राहकों को ठगने का यह काम कई सालों से किया जा रहा था. फ़िलहाल दुकानदार फरार है. जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलीस लगातार छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.