Abhi Bharat

रामगढ़ : पद्मावती फिल्म के विरोध में लोगों ने हथियारों से लैस होकर किया प्रदर्शन

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ में रविवार को ग्रामीणों ने हरवे-हथियार के साथ एक जूट होकर पद्मावती फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिले के सभी सिनेमाघरों को इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर इस फिल्म को सिनेमा घरो में चलने नहीं देगें.

बता दें कि रामगढ जिले के भुरकुडा सहित आसपास के क्षेत्रों के सिनेमाहॉलो मे आगामी एक दिसम्बर को पद्मावती फ़िल्म लगाये जाने का विरोध हरवे हथियार के साथ किया गया. भुरकुडा ठिकेदारी कम्पाउड, शिव नगर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने सिनेमा घरों मे पद्मावती फ़िल्म नही दिखाने को कहा. साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि किसी सिनेमाहॉल मे फ़िल्म दिखाई गई तो उस हॉल मे कोई भी फ़िल्म चालु नही करने दिया जायेगा. प्रदर्शनाकरियों ने कहा कि यदी हमलोगो के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया तो इसका ख़ामियाज़ा दोषियों को भुगतना होगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि फ़िल्म का विरोध जुलूस निकालकर और घुम घुमकर किया जायेगा.

इस मौक़े पर संतोष सिंह, उदय सिह, जितेन्द्र सिंह, ददन सिंह, राजु सिंह, प्रदीप सिंह, मिन्टु सिंह, बबलु कुमार, मुकेश सिंह, संदीप सिंह, राहुल सिंह, विबेक सिंह, सम्मी सिंह, विद्या सिंह, विनीत सिंह, रजा सिंह, सूरज सिंह, कारन सिंह, गोपाल व सुदामा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.