Abhi Bharat

पाकुड़ : न्याय की मांग को लेकर चार दिन से अनशन पर बैठे बंदी की हालत बिगड़ी, जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती

मक़सूद आलम

झारखण्ड के पाकुड़ में न्याय की मांग को लेकर अनशन पर बैठे कैदी निर्मलेन्द्र चंद्र पांडेय को मंडलकारा प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बंदी की हालत चिंताजनक बताई है.

इधर बंदी की हालत चिंताजनक की खबर सुनकर सिविल एसडीओ सह जेल अधीक्षक जितेंद कुमार देव व कारापाल सदर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से बंदी की स्वास्थ्य की जानकारी ली.चिकित्सक ने बताया बंदी की प्रेशर और ब्लड शुगर काफी हाई है. उल्लेखनीय है कि निर्मलेन्द्र चंद्र पांडेय उर्फ पिनाकी को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पिनाकी की झड़प अपने चचेरे भाईयों से रास्ते को लेकर हुआ था. बुधवार को हुए झड़प में अपने संबंधियों के ऊपर गाली गलौच करते हुए फायरिंग कर देने का आरोप पिनाकी पर है. जबकि आरोपी पिनाकी का कहना है कि उसकी जमीन को जबरदस्ती रास्ते के रूप में उसके चचेरे भाई लोग उपयोग करते हैं. इस बात की शिकायत कई बार उसने प्रशासन से की है. बावजूद कोई कार्रवाई नही होने पर बुधवार को उसने स्वयं उनलोगों को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों ओर से कहासुनी हुई. अपनी जान का खतरा देखकर उसने सिर्फ अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग की थी लेकिन नगर थाना प्रभारी एवं उनके संबंधियों के मिलीभगत से एक साजिश के तहत उसे गलत ढंग से फंसाकर जेल भेज दिया गया. पिनाकी का यह भी कहना है की उसके परिजन लगातार उनको उनकी जमीन पर अवैध ढंग से कब्ज़ा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. इन्ही सब बातों का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए निर्मलेन्द्र चंद्र पांडेय उर्फ पिनाकी ने जेल में ही अनशन शुरू कर दिया. भोजन के अलावे पिनाकी ने दवा पानी भी लेना छोड़ दिया है. जिसके कारण उसका शुगर काफी बढ़ गया है. उसके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

गौरतलब है कि रविवार को सिविल एसडीओ सह जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार देव ने अनशन पर बैठे कैदी को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन जिद पर अड़े रहे.हालांकि जेल प्रशासन ने बंदी को बेहतर इलाज के लिए  रिम्स भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं नगर थाना प्रभारी इंदु शेखर झा ने बताया कि लिखित शिकायत पर निर्मलेन्द्र चंद्र पांडेय के विरुद्ध में करवाई की गई है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

You might also like

Comments are closed.