Abhi Bharat

जमशेदपुर : नगर निकाय चुनाव की स्क्रूटनी संपन्न, सभी प्रत्याशियों के नामांकन वैद्य

अभिजित अधरजी

झारखण्ड के जमशेदपुर के गम्हरिया में निकाय चुनाव के नामांकन समाप्त होने के बाद शुक्रवार को दिनभर स्क्रूटनी का काम चलता रहा. वहीं गम्हरिया औऱ सरायकेला में स्क्रूटनी को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई थी. इस दौरान सभी प्रत्याशी अपनी बारी के इंतजार में घंटों कड़ी धूप के बीच डटे रहे. वहीं गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन की ओऱ से कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से प्रत्याशी खासे नाराज दिखे.

जिला मुख्यालय में स्क्रूटनी के बाद जिले के एडीसी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार कर लिए गए हैं. साथ ही 27 मार्च तक प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का तिथि निर्धारित किया गया है. वहीं 28 मार्च को प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा.

वहीं जिले के उपायुक्त ने सभी प्रत्याशियों के लिए साफ निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बगैर चुनाव चिन्ह आबंटित किए किसी भी प्रत्याशी की ओर से होर्डिंग बोर्डिंग या प्रचार प्रसार के लिए सोशल साईट्स का प्रयोग किए जाने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. साथ ही उपायुक्त द्वारा साफ निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी प्रत्याशी को कहीं भी फिलवक्त होर्डिंग्स लगाने की अनुमति नहीं दी गई है. यदि फिर भी प्रत्याशी ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके खर्च में हिसाब जोड़ दिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.