Abhi Bharat

दुमका : साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, अबतक दो सौ साइबर अपराधी गिरफ्तार

 

झारखण्ड के दुमका में साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के विरुद्ध नकेल कसने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. पुलिस द्वारा चार महीने तक चलाये गए इस अभियान में पकड़े गए सवा दो सौ साइबर अपराधियों से अब तक 20 लाख रूपये और 40 लग्जरी वाहन सहित कई कीमती सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि दुमका में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता भी प्राप्त हुई है. संथाल परगना से पूरे देश में साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान छेड़ कर अब तक करीब सवा दो सौ आरोपियों की गिरफ्तारी की है. यही नहीं इन आरोपियों पास से नगद 20 लाख रूपये और 40 लग्जरी वाहन सहित कई सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की है. संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने दुमका स्थित अपने कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मिडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस अभियान में सबसे ज्यादा जामताड़ा जिला दूसरा देवघर और तीसरा दुमका है. उन्होंने कहा ये साइबर अपराधी शुरुआती दौर में मुंबई जैसे महानगरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर संथाल परगना के जिलों में पहुंचे और यहीं से ऑनलाइन बैंक का मैनेजर बताकर लोगों के अकाउंट से पैसे रुपया निकासी कर लेते थे. ये अपराधी इतने शातिर थे कि उढ़ाये गये रूपये किसी ऑनलाइन शॉपिंग या फिर फर्जी अकाउंट में जमा किये थे. यही नहीं कई खाता धारकों के बैंक खाता भी भाड़ा में लेकर उठाई गयी राशि जमा कर बाद में निकाशी कर लेते थे.

पुलिस को जब लोगों की शिकायत मिलना शुरु हुई तो मामला खंगालना शुरु किया गया. जाँच के क्रम में पुलिस ने 385 मोबाईल, 500 से ज्यादा फर्जी सीम जप्त किया है. साथ ही पुलिस ने इस बढ़ते अपराध को रोकने के लिए 500 अकाउंट को फ्रीज किया और 2000 मोबाईल नंबर को ब्लॉक किया है. पिछले चार महीने से चले इस अभियान में अबतक इस अपराध में संलिप्त रहे करीब 500 लोगो के ऊपर कानूनी कार्रवाई की है और 12 से 14 सीम विक्रेता को जेल भेजा गया है. डीआईजी के मुताबिक पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण यहाँ अपराधियों में कमी आयी है. अब साइबर अपराधी बंगाल और बिहार में बताये जा रहे है जो वहां ऑपरेट कर लोगों के खातों से रूपये की निकाशी कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस राज्य सरकार को पत्र लिखकर उन अपराधियों के धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है.

You might also like

Comments are closed.