Abhi Bharat

सीवान : दुर्गा मंदिर कचहरी रोड स्थित गौरी कम्प्लेक्स के सामने से दिन दहाड़े लॉक बाइक चोरी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने शहर के दुर्गा मंदिर कचहरी रोड स्थित गौरी कम्प्लेक्स के सामने से खड़ी एक बाइक की दिन दहाड़े चोरी कर ली. चोरी हुयी बाइक गौरी क्म्प्लेक्स स्थित एक सौन्दर्य प्रसाधन दूकानदार की थी.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला निवासी प्रदीप कुमार गौरी कम्प्लेक्स में अपनी परच्यून की दूकान चलाते हैं. मंगलवार को रोजाना की तरह वे अपनी हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक से दूकान पर आयें और अपनी बाइक को कम्प्लेक्स के सामने पार्किंग जोन में खड़ी कर लॉक किया और फिर अपने दूकान को खोलने चले गये.

शाम में दूकान बंद कर जब वे वापस अपनी बाइक के पास आये तो वहां से उनकी गाड़ी गायब थी. घटना के बाद से वहां स्थानीय दुकानदारों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला.

गौरतलब है कि जहाँ से बाइक की चोरी हुयी है. वह शहर के सबसे व्यस्तम और प्रसिद्ध इलाका है. गौरी कम्प्लेक्स के सामने जहाँ वीएम मिडिल स्कूल है वहीं बगल में शिष्या पब्लिक स्कूल भी है. मार्किट के अंदर उषा होम अप्लायंस की दूकान और कई बैंकों के एटीएम पार्लर हैं. वहीं पीछे में चाय की दूकान है जहाँ लोगों की भारी भीड़ लगती है. इसके साथ ही नगर परिषद् के गार्ड्स भी दिन भर वहीं खड़े रहते हैं. वहीँ जेपी चौक पर पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहती है. ऐसे में वहां से दिन दहाड़े लॉक बाइक की चोरी होना न सिर्फ पुलिस की चौकसी की पोल खोल रही है बल्कि नगर परिषद् के गार्ड्स व्यवस्था को भी सवालों के घेरे में खड़ी कर रही है. हालाकि उषा होम अप्लायंस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं.

You might also like

Comments are closed.