सीवान : बड़हरिया में एटीएम की हेरा फेरी कर एक लाख नवासी हजार रुपए की निकासी
सीवान के बड़हरिया में एटीएम की हेरा फेरी कर रुपए खाते से निकलने का मामला सामने आया है. बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही निवासी हरिनारायण प्रसाद के बड़हरिया स्थित कैनरा बैंक के खाते से एक लाख नवासी हजार रूपए 7 मार्च दिन गुरुवार की शाम 4 बजे कर ली गई.
पीड़ित हरिनारायण प्रसाद ने बताया कि बड़हरिया में एटीएम से पैसा की निकासी के लिए गया था. वहीं पर किसी ने मेरे एटीएम की हेरा फेरी कर ली थी, जब 7 मार्च दिन गुरुवार की शाम 3.58 में अलग-अलग समय पर अलग-अलग चार बार करके कुल एक लाख नवासी हजार रूपए की निकासी का मैसेज आया तो देखकर मेरा होश पख्ता हो गया. उसके बाद मैंने अपना एटीएम चेक किया तो मेरा एटीएम बदला हुआ था. शाम हो जाने के बाद मैं दूसरे दिन 8 मार्च को बैंक जाकर रुपए निकासी की जानकारी बैंक प्रबंधक को दी.
बैंक प्रबंधक द्वारा इसकी जांच करने पर तीन बार की निकासी राहुल कुमार तिवारी मुजफ्फरपुर, वहीं अंतिम निकासी संजय के नाम से निकासी कर ली गई थी. इस संबंध में पीड़ित हरिनारायण प्रसाद के द्वारा थाना मे आवेदन देकर कार्रवाई करने और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.