Abhi Bharat

सीवान : शराब लेकर युवक का बार-बालाओं के साथ नाचने का वीडियो वायरल, तफ्तीश में जुटी पुलिस

सीवान || जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक युवक के शराब की बोतल लेकर बार बालाओं के साथ स्टेज पर डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद एसडीपीओ ने पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें कि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में युवक शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले को महाराजगंज अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि ऑर्केस्ट्रा में शराब पीकर नाचने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वीडियो में शराब की बोतल लेकर डांस करते नजर आ रहे युवक की पहचान शंभू सरेया गांव के कुंदन गिरी के रूप में हुई है.

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पूरे सीवान जिला में यह चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. गौततलब है कि महाराजगंज अनुमंडल शराब माफ़ियाओं का हब बना हुआ है और और आए दिन शराब से लोगों के मरने की खबरें आती हैं. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply