Abhi Bharat

मोतिहारी : तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव की तैयारी पूरी, बौद्ध स्तुति व शंखनाद से होगा आगाज

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग एवं पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का आगाज गुरुवार की शाम पांच बजे बौद्ध स्तुति एवं शंखनाद से होगा.

बता दें कि केसरिया महोत्सव 22 फरवरी तक चलेगा. इस आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. शंखनाद के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. इस महोत्सव में बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, जिले के प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह, पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, एम एल सी महेश्वर सिंह सहित कई सांसदों व जिले के एमएलए, एमएलसी व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, डीडीसी शम्भू शरण पांडेय, चकिया की एसडीओ शिवानी शुभम एवं एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया.

पहले दिन मैथिली ठाकुर का होगा गायन

महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन के बाद अतिथियों का सम्बोधन होगा. उसके बाद बिहार गौरव गान की प्रस्तुति, लेजर शो व प्रिया वेंकटरमन द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. इसके बाद साढ़े सात बजे से सुप्रसिद्घ लोकगायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी.

दूसरे दिन हास्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

केसरिया महोत्सव के दूसरे दिन 21 फरवरी को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली,पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिता से होगी. दिन में एक बजे बौद्ध धर्म पर विशेष परिचर्चा होगी जबकि उसके बाद सड़क सुरक्षा पर चर्चा, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति एवं लेजर शो दिखाया जायेगा. शाम में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा.

तीसरे दिन बॉलीवुड की गायिका आकांक्षा शर्मा देंगी प्रस्तुति

तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कैंप से होगी. संध्या में सूफी गायक अभिनव आकर्ष की प्रस्तुति होगी।आरजू मिश्रा का भी गायन होगा, कृष्ण कुमार गुप्ता के कथक नृत्य के अलावें मुशायरा की प्रस्तुति होगी. तीसरे दिन अंत में बॉलीवुड की कलाकार आकांक्षा शर्मा और उनकी टीम का गायन होगा. उसके बाद महोत्सव का समापन होगा.

महोत्सव स्थल पर दर्जन भर विभागों का लगेगा स्टॉल

तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव में आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका सहित करीब एक दर्जन विभागों का स्टॉल लगाया जा रहा है. जहां विभगीय योजनाओं व कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्र के लोगों को दी जाएगी. कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत अतिथियों द्वारा संबंधित स्टॉल व प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया जाएगा. जिला प्रशासन ने केसरिया वासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और इसे ऐतिहासिक बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

महोत्सव को लेकर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

केसरिया महोत्सव के दौरान सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा को लेकर दो सौ पचास पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी. महोत्सव आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. पंडाल परिसर में वीवीआईपी, वीआईपी व आम लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल व इसके आसपास के क्षेत्रों में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात रहेगी. कार्यक्रम स्थल के समीप अलग-अलग ड्राप गेट भी बनाए गये हैं. चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम एवं केसरिया के थानाध्यक्ष उदय कुमार सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने जुटे हुए हैं.
(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.