सीवान : ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव किया गायब, मायके वालों को पहुंचने से पहले सभी घर छोड़कर हुए फरार

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. बेलौर गांव निवासी शिवप्रसाद यादव की बहू पुतुल यादव के भाई चंदन यादव ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन की उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब कर दिया है.

बता दें कि पुतुल का भाई यूपी के लार थाना क्षेत्र के दोगारी मिश्र गांव निवासी चंदन कुमार बहन की हत्या की खबर सुनकर सोमवार देर साम बेलौर गांव पहुंचा तो बहन के सभी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये थे. चंदन ने इसकी जानकारी डायल 112 तथा गुठनी पुलिस को दी, सूचना मिलते डायल 112 तथा गुठनी पुलिस का गश्तीदल मौके पर पहुंच गया. चंदन ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बहन की हत्या कर इनलोगों शव को गायब कर दिया है और खुद घर छोड़कर फरार हो गये हैं. उसने बताया कि बहन की हत्या की सूचना हमारे संबंधी के द्वारा फोन कर बताया गया कि आपकी बहन की हत्या हो गयी है. सूचना मिलने के बाद हमलोग जब यहां पहुचे तो ये लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
चंदन यादव ने थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि मेरी बहन पुतुल कुमारी 22 वर्ष की शादी दिनांक 5-3-2025 को बेलौर गांव निवासी शिव प्रसाद यादव के पुत्र राजेश यादव 25 वर्ष के संग हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. मेरी बहन को उसके ससुराल वाले ससुर शिव प्रसाद यादव, सास शांति देवी, रुदल यादव, इनकी पत्नी ऋतु देवी, ललन यादव व विसुन दयाल सहित अन्य लोग दहेज के लिये प्रताड़ित किया करते थे. ये लोग बहन के साथ अक्सर मारपीट व अभद्र व्यवहार करते थे. गत 13 जुलाई को ये सभी लोग एक होकर साजिश रचते हुए मेरी बहन पुतुल की हत्या कर लाश को जलाकर साक्ष्य मिटा दिए. वहीं इसकी जानकारी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जब हमलोग को हुई तो मैं इनके घर पहुचा लेकिन ये लोग घर छोड़ कर फरार हो गए थे. मेरी बहन की हत्या ये साजिश रचकर किए हैं, ये लोग अपराधी किस्म के लोग हैं, हमको भी इन लोगों से भय है.
बहरहाल, बेलौर में हुई नवविवाहिता की हत्या समाज के लिए बहुत कुछ अच्छे बुरे संदेश छोड़ दी है. नवविवाहिता पुतुल की शादी मात्र चार माह पूर्व मार्च में हुई थी और घटना के मात्र तीन दिन पहले पति राजेश गुजरात कमाने गया था. एक नई नवेली दुल्हन की इतनी कम अवधि में हत्या के रूप में मौत समाज के लिए चिंतनीय है. वहीं इसकी सूचना नवविवाहिता के मायके वालों को जैसे ही मिली मानो पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. (ब्यूरो रिपोर्ट).