सीवान : ज़मीनी विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या

सीवान || जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से शनिवार को ओरमा उत्तर टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर 75 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव निवासी जय गोविंद पांडेय के रूप में हुई है.

मृतक के परिजनों के अनुसार, मृतक का स्थानीय लोगों से लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर शनिवार को यह दुःखद घटना घट गई. परिजनों का कहना है कि जय गोविंद पांडेय घर के आगे नहा रहे थे, तभी गांव के ही 4-5 लोग अचानक लोहे के रॉड और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया. मृतक के बेटे अखिलेश पांडेय ने बताया कि हमलावरों ने पहले उनके पिता को बेरहमी से पीटना शुरू किया. जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई. हमलावरों ने जय गोविंद पांडेय के सर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे उनका सर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).