सीवान : चैनपुर में कुख्यात लाली यादव की गोलियों से भूनकर ह’त्या, बेखौफ अपराधियों ने थाना के समीप दिया घटना को अंजाम

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां अपराधियों जहां से पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. बेख़ौफ़ अपराधियों ने सोमवार की देर शाम चैनपुर थाना से महज 50-60 मीटर की दूरी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए जयराम की दुनिया को छोड़ मुख्य धारा से जुड़ने की कोशिश कर रहे दिनेश लाल यादव ऊर्फ कुख्यात लाली यादव को मौत की नींद सुला दिया और फिर आराम से चलते बने.

घटना चैनपुर बाजार स्थित चैनपुर थाने से कुछ दुरी पर पंचमदिरा के समीप सोमवार की शाम सात बजे के करीब की है. स्थानीय लोगों के अनुसार लाली को सर व शरीर के अन्य अंगों में पांच से छः गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद लाली यादव की मौके पर हीं मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाजार में आए लाली यादव पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पहले पैर में गोली मारी, जिससे वह गिर गया उसके बाद अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए भुन डाला. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने.
उधर, घटना की सुचना मिलने के बाद लाली समर्थक भी चैनपुर बाजार पर पहुंचने लगे हैं. वहीं बाजार स्वतः बंद हो गया, पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. सिसवन व हसनपुरा पुलिस के अलावे जिले से भी शीर्ष पदाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गयें हैं. बता दें कि लाली यादव कभी जिला के कुख्यात अपराधियों में शुमार था, उसपर सिसवन समेत कई थानो में आपराधिक मामले दर्ज हैं, फिलवक्त वह अपराध की दुनिया से किनारा कर मुख्य धारा से जुड़ते हुए राजनीति में आने को प्रयासरत था. (ब्यूरो रिपोर्ट).