Abhi Bharat

सीवान : मैरवा में छठ घाट पर चाकूबाजी, पांच युवक घायल, दो की हालत नाजुक

सीवान || जिले भर में छठ महापर्व के अवसर पर जहां श्रद्धा और आस्था का माहौल चरम पर था, वहीं मैरवा प्रखंड के गुठनी मोड़ स्थित छठ घाट पर मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूजा के बीच दो गांवों के युवकों के बीच विवाद खूनी रूप ले लिया. देखते हीं देखते छठ घाट पर अफरा-तफरी मच गई, महिलाओं और श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर और सिसवा खुर्द गांव के युवकों के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और उसके बाद चाकूबाजी की घटना घट गई. घटना में दोनों गांवों के पांच युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।गंभीर रूप से घायल श्रीनगर निवासी सोनू कुमार (24 वर्ष) के गले और शरीर के कई हिस्सों में चाकू से वार किए गए. उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, तीन अन्य घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े की शुरुआत घाट पर बने झूले के पास हुई, जहां दोनों गांवों के कुछ युवक आमने-सामने हो गए. पहले तीखी नोकझोंक हुई और फिर एक युवक ने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को मैरवा अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं मैरवा थाना प्रभारी संजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि यह विवाद एक युवती को लेकर पुरानी रंजिश का हिस्सा था, जो छठ घाट पर फिर से भड़क गया. फिलहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की तहकीकात में जुटी है और चाकू चलाने वाले युवक की पहचान की जा रही है. छठ घाट पर इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों का कहना है कि आस्था के इस पर्व पर इस तरह की हिंसा ने पूरी श्रद्धा को झकझोर कर रख दिया है. घाट पर पूजा करने आई कई महिलाओं की आंखों में डर साफ झलक रहा था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से छठ घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply