सीवान : मैरवा के सूर्यपुरा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों में मारपीट, एक की मौत

सीवान || जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर तीन सगे भाइयों में हुई मारपीट में एक भाई की सिर में गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर हो गयी. मौत की घटना के बाद हत्यारे घर छोड़कर फरार हो गये. मृतक की पहचान सूर्यपुरा गांव के 62 वर्षीय भगवान शर्मा के रूप में हुई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है.

इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी ज्ञाती देवी ने पांच लोगों को नामजद करते हुए थाना में आवेदन दी है. जिसमे सुभाष शर्मा, पशुराम शर्मा, सुधीर शर्मा, आदर्श शर्मा, लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं. उसके आवेदन के अनुसार छः बीघा जमीन को लेकर आठ महीने से बटवारे का विवाद तीनो सगे भाइयों में चल रहा था. शुक्रवार को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में लक्ष्मी देवी ने ईंट से भगवान शर्मा के सिर पर हमला कर दिया और सुभाष शर्मा और पशुराम शर्मा ने लाठी और डंडे से पीठ पर मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया.
वहीं मैरवा थाना प्रभारी भारत शाह ने बताया कि जमीनी विवाद के लिए तीन सगे भाइयों में ही विवाद हुआ था. जिसमें एक की मौत हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है. मृतक की पत्नी के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).