Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में दिन दहाड़े इंटर के छात्र की गोली मार कर हत्या, विरोध में व्यवसायियों ने बंद की दुकानें

सीवान || जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक स्थित केनरा बैंक के पास गुरुवार को दिनदहाड़े एक छात्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. छात्र कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में ही उसे अपराधियों ने गोली मार दिया. मृत छात्र दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत का रहने वाला है. मृतक की पहचान भरोसा कुंवर टोला के निवासी सुधीर सिंह के बेटे भानु प्रताप सिंह के रूप में हुई है.

मृत छात्र की फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार, भानु प्रताप सिंह इंटर का छात्र था. वह महाराजगंज स्थित एक कोचिंग संस्थान में बृहस्पतिवार को पढ़ने के लिए आया था. कोचिंग की छुट्टी होने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान महाराजगंज शहर के राजेंद्र चौक स्थित केनरा बैंक के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे भानु प्रताप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भानु को तुरन्त महाराजगंज के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. पूरे महाराजगंज शहर के दुकानदारों ने दुकान बंद कर विरोध जताया है. महाराजगंज के व्यवसाइयों का कहना है कि आए दिन अपराधियों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर लगाम लगाने में बिल्कुल असमर्थ है. मौत की सूचना पाकर परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, साथ हीं पुलिस भी पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए धर पकड़ तेज कर दी है. फिलवक्त, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply