सीवान : बकरीद को लेकर बड़हरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान || बड़हरिया थाना परिसर में गुरुवार की शाम पांच बजे बकरीद पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की.

बैठक के दौरान अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाई चारे के माहौल में मनाने की अपील की. वहीं थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गस्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह पहले तो किसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दे.
मौके पर शबीर खान, सुनील कुमार चंदेल, डॉ अमीरूल हक,समीम अहमद खान, कामरेड कलामुद्दीन, लियाकत अली, मुखिया मुन्ना यादव, सूफी नौशाद, सरपंच झगरू यादव, प्रेम प्रकाश सोनी सहित दोनो समुदाय के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.