Abhi Bharat

सीवान : एडीजे वन अदालत के आदेशपाल की गोली मारकर हत्या, विरोध में लोगों ने काटा बवाल

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन अदालत के एक आदेशपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप की बताई जा रही है. मृतक की पहचान महादेवा ओपी क्षेत्र के महादेवा मिशन निवासी नवल मांझी के पुत्र राकेश कुमार उर्फ गोल्डेन के रूप में की गई है.

मिली जनकारी के अनुसार, गोल्डेन बुधवार को अपनी बहन को कॉलेज छोड़ने के लिए गया था. बहन को कॉलेज पहुंचाकर वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान छोटपुर हाईवे के समीप अपराधियों ने उसके सर के पास गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इधर, स्थानीय लोगों ने देखा कि सड़क किनारे कोई व्यक्ति पड़ा है तो उसे उठाकर सीवान सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन और मुहल्लेवासियों ने सदर अस्पताल पहुंच जमकर बवाल काटा. लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि पुलिस बाइक चालकों से हेलमेट और जूता की चेकिंग कर रही है और अपराधी खुलेआम हथियार लेकर चल रहे हैं और हत्या कर फरार हो जा रहें उनकी कोई चेकिंग नहीं की जाती है.

आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल रोड को घंटो जाम कर आने जाने वाले राहगीरों और गाड़ी चालकों के साथ बदसलूकी भी की. जिनके सामने मौके पर पहुंची नगर थाना और मुफस्सिल थाने की पुलिस बेबस नजर आती दिखीं. बाद में खुद एडीजे वन ने मौके पर जाकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम हो सका. फिलवक्त, पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.