Abhi Bharat

सीतामढ़ी : बेलसंड-सरखौली मार्ग पर युवक की गोली मारकर ह’त्या, इलाके में डर का माहौल

सीतामढ़ी || जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर बेलसंड-सरखौली मार्ग स्थित सरखौली चौक के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के पंडरहिया गांव निवासी मोहम्मद कबीर के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बदमाश बाइक से आए और कुछ हीं देर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं अब घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और शव को सड़क पर रखकर बेलसंड-परसौनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के चलते कई घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहा है और पुलिस अपराधियों को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की.

वहीं सूचना मिलते ही परसौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. हालांकि काफी देर तक भीड़ नहीं मानी और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग पर अड़ी रही. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा, जिसके बाद ग्रामीण मान गए. फिलवक्त, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply