मोतिहारी : युवक की हत्या कर शव को दरवाजे पर फेंका
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के दरपा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर हत्यारों ने शव को उसके दरवाजे पर फेंक दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को उसके दरवाजे से बरामद किया. यह घटना दरपा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव की है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है. घटना का कारण पट्टीदारों के बीच जमीन का बंटवारा बताया जा रहा है. मामले में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दरपा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान बिशुनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में हुई है.
पट्टीदारों ने घर से बुलाकर कर दी बेटे की हत्या, बोले मृतक के पिता
मृत युवक के पिता विद्या राय ने बताया कि पट्टीदारी में कुछ दिनों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर पूर्व में भी पट्टीदारों द्वारा मेरे उपर हमला किया गया था. बीती रात मेरे बेटे को घर से बुलाकर वे लोग ले गए. जब देर तक वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.रात के करीब डेढ़-दो बजे देखा कि मेरे घर के दरवाजे के पास बेटे का शव पड़ा हुआ है. मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी.
दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने की घटना की पुष्टि
इस संदर्भ में दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि बीती रात्रि करीब दो से ढाई बजे के बीच एक युवक की गला दबाकर हत्या करके मृतक के शव को उसके दरवाजे के पास फेंक देने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा. थानाध्यक्ष के मुताबिक मृतक के परिजनों ने पट्टीदारों पर जमीन के बंटवारा को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).