मोतीहारी : जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल

मोतिहारी || पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है, जहां जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया, जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. आज जमीन मालिक ने पुलिस को सूचना दिया कि कुछ भू-माफिया उसके जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने अंचलाधिकारी और चौकीदार को भेज कर काम रोकने को कहा. लेकिन, भू-माफिया ने कार्य नहीं रोका, बल्कि जबरन ईंट का सोलिंग कराने लगा.
जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल पुलिस दल बल के पास जैसे हीं मौके पर पहुंची, भू-माफिया और उसके आदमियों ने पुलिस पर हमला बोल पथराव शुरू कर दिया. जिसमें दो पुलिस वाले घायल हो गए. इस दरम्यान पुलिस ने भी तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल दोनों पुलिस कर्मीयों को सदर अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज कराया गया. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.