मोतिहारी : पिस्टल के बल पर गैस गोदाम से पैसे की हुई लूट
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गैस गोदाम में लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की यह घटना केसरिया थाना क्षेत्र के गवन्द्री में संचालित मेसर्स शर्मा इंडेन ग्रामीण वितरक नामक गैस एजेंसी के गोदाम पर घटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम गैस गोदाम का गेटकीपर संजीव कुमार दिन भर की बिक्री का हिसाब कर रहा था. इसी बीच एक ही पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी गैस गोदाम पर आ धमके और पिस्टल का भय दिखाकर गेटकीपर से साढ़े सात हजार रुपए लूट लिए.
बाइक छोड़ कर पैदल ही भागे लूटेरे
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने गेटकीपर और गैस लेने आए दो अन्य लोगों को गोदाम के अंदर ही बंद कर दिया और मौके से फरार हो गये. इतने में गैस वितरण करने वाली एक गाड़ी मौके पर पहुंच गयी तब जाकर अंदर बंद लोगों को बाहर निकला गया. इसी बीच भागने के दौरान अपराधियों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इतने में लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों का आक्रोश देख तीनों अपराधी पैदल ही मौके से भाग निकले. लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार ने मौके से अपराधियों की बाइक, हेलमेट और जूता बरामद किया है.
फिलवक्त, गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अरिंजय कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस लूट कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).