Abhi Bharat

सीवान : अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

सीवान || जिले गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया कुटी के समीप बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके पर हीं हो गई. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी 36 वर्षीय सुमित दुबे के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी दिया. ग्रामीणों का कहना था कि अचानक तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, जहां खून से लथपथ हालत में युवक को सड़क पर देखा. हालांकि उसकी पहचान उस समय संभव नहीं थी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह और डायल 112 को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआई गणेश चौहान, एएसआई पंकज कुमार ने आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट के आधार पर शव की पहचान किया और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.

पुलिस का कहना है कि परिजनों के लिखित आवेदन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.