Abhi Bharat

मोतिहारी : भूमि विवाद को लेकर कोटवा में हुई गोलीबारी, एक की मौत, तीन घायल

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार में चल रहे भूमि सर्वे के बीच पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गोलीबारी की यह घटना कोटवा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में घटी है. मृतक की पहचान बंगरा निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, बंगरा गांव के निवासी पूर्व सैनिक सुरेश पांडेय और पिंटू पांडेय के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा था. एक दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था. हालांकि लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह से मामले को शांत कराया था. आज जमीन की घेराबंदी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक पक्ष के सुरेश पांडेय ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. इस गोलीबारी में चार लोग घायल हो गये. इसमें मनीष कुमार की मौके पर मौत हो गई.

बताया जाता है कि मनीष दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को देखने गया था इसी बीच उसे गोली लग गई. वहीं इस गोलीबारी में अभिषेक पांडेय, पिंटू पांडेय और रिपुरंजन कुमार घायल हो गये.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोटवा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आरोपियों की गिरप्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.