Abhi Bharat

कैमूर : कल शाम से लापता युवक का दुर्गावती नदी से शव हुआ बरामद, परिजनों मे मचा कोहराम

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के सियापोखर व बमहौर गांव के बीच दुर्गावती नदी में एक 24 वर्ष से युवक की डेड बड़ी मिली है. डेड बॉडी की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के भेड़हरिया गांव निवासी स्वर्गीय भारत सिंह के 24 वर्ष पुत्र विश्वजीत सिंह के रूप में हुई, जिसका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.

वहीं सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों के अनुसार, युवक घर से शुक्रवार की शाम 7:00 बजे निकला था, जब वह देर रात तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई, परंतु कहीं उसका पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह डेड बॉडी नदी में पड़े होने की सूचना पुलिस से मिली. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व डेड बॉडी की पहचान किये. फिर डायल 112 नंबर पुलिस को भी कॉल किया गया.

वहीं मोहनिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दी. बताया गया कि जब बम्हौर गांव के मल्लाह मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल डाले तो डेड बॉडी जाल में फस गया. लोगों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. चारों तरफ इलाके में सनसनी फैल गई. हादसे में विश्वजीत सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, बताया जाता है कि मृतक के एक डेढ़ साल का पुत्र तथा छः माह की पुत्री है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply