कैमूर : प्यार में अंतर्जातीय विवाह करने वाले युवक ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौ माह का बच्चा हुआ अनाथ

कैमूर/भभुआ || जिले में प्रेम-प्रसंग में अंतर्जातीय विवाह करने वाले एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव की है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उधर, दानों के नौ माह का अबोध पुत्र अनाथ हो गया.

बताया जाता है कि अभिनन्दन दुबे और पूनम कुमारी का प्रेम-प्रसंग दो साल पहले हुआ था.लड़की दूसरी जाति की थी, जिसके बाद लोकलाज के डर से दोनो मंदिर में शादी कर बाहर रहते थे. दोनो से एक बच्चे था, जिसका उम्र 9 माह है. सब ठीक चल रहा था. कल यानी गुरुवार को लड़का लड़की को उसके घर से विदाई करा कर अपने घर लाया था. लेकिन, घर जाने से पहले हीं लड़की की गला दबा कर हत्या कर दिया और बच्चे को अपने साथ घर ले गया और घर वालो से बताया कि अपनी पत्नी को जान से मार दिया है. इस खबर को सुनते ही उसके घर वाले परेशान हो गए, फिर पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर मृतका का शव बरामद किया.
वहीं मृतका पूनम कुमारी के माता पिता का कहना है कि अभिनन्दन दुबे मेरी बेटी से प्रेम प्रसंग कर दो साल पहले शादी किया था, जिससे उसका एक नौ माह का बेटा है. कल बेटी की विदाई किए थे. दामाद जब भी पैसे की मांग करता था, हमलोग देते थे. उसके बाद भी मेरी बेटी की किस कारण से हत्या कर दिया समझ में नहीं आ रहा है, हम मांग करते है कि उसको फांसी की सजा दी जाए. वहीं आरोपी के पिता मनोज दुबे का कहना है कि दो साल पहले मेरे बेटे ने प्रेम-प्रसंग में शादी किया था. भगवानपुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव निवासी रामएकबाल बिंद की बेटी पूनम से विवाह किया था, जिससे एक नव माह का बेटा भी है. कल बहु को विदाई करा कर घर लाने के दौरान उसे मार कर फेंक दिया और बच्चा घर लाया. उन्होंने कहा कि पुलिस जो कार्रवाई करे हमे मंजूर है. वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भगवानपुर थाना के ओरगांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर शव को बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं आज घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस का अनुसंधान जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.