कैमूर : आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. घटना मोहनियां रेलवे स्टेशन रोड की है.

बताया जाता है कि मृतक सूचित अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन की ओर घूमने जा रहा था तभी चार-पांच लड़के आये और बताबाती होने लगी. उसी बीच अमन ने चाकू निकाल कर सूचित को मार दिया, जिससे सूचित वहीं तड़पने लगा और आरोपी फरार हो गया. फिर सूचित के दोस्तो ने उसे मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचित के दोस्त रौशन ने बताया कि हमलोग रेलवे स्टेशन घूमने जा रहे थे, तभी अमन के साथ पांच लड़के आये और आपस मे झड़प हुई. इसी बीच अमन ने चाकू निकालकर सूचित को मारकर फरार हो गया, जिसके बाद सूचित को मोहनियां अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई.
घटना के बारे में मोहनियां डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चाकूबाजी हुई है. घटना स्थल पर जब पुलिस पहुंची तो सूचित नाम के युवक को चाकू लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है, आरोपियों के धड़ पकड़ की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).