गोपालगंज : आपसी विवाद में चाकूबाजी, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां रेवतीत हाई स्कूल फील्ड में हुए विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर एक युवक को गोपालगंज मॉडल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, घायल दोनों युवक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के महुआ सिरसा मानपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि किसी पुराने आपसी विवाद को लेकर रेवतीत हाई स्कूल के फील्ड में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इसी दौरान चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे दोनों युवक घायल हो गए. चाकूबाजी में एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दूसरे की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय है. थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद के कारण घटना हुई है और जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर, इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल देखा गया. हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, चाकूबाजी की इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).