Abhi Bharat

गोपालगंज : शादी समारोह से लौट रहे चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या

गोपालगंज || जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात्रि एक चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

बताया जाता है कि जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव के समीप स्थानीय थाने में पदस्थापित चौकीदार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. सोनवलिया गांव के समीप बांध के किनारे सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ एक शव देखा. इसकी पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. करीब छः बजे आसपास के गांवों में ड्यूटी करने वाले चौकीदार मौके पर पहुंच गए. चौकीदारों द्वारा मृतक की पहचान बंगरा गांव निवासी व चौकीदार झमिंद्र राय के रूप में की गई. इसके बाद घटना से बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष को अवगत कराया गया. आनन-फानन में घटना स्थल पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर घटना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए मामले की जांच में जुट गई. हालांकि कुछ देर के बाद वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

उधर, घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. देखते ही देखते मृत चौकीदार के स्वजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए. स्वजन की दहाड़ से उपस्थित लोगों की भी आंखे नम हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. मृतक के पेट व चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए. पुलिस के अनुसार चौकीदार झमिंद्र राय गम्हारी बथानी टोला गांव में वीरेंद्र राय के यहां शादी समारोह में भाग लेने गए थे. वहां से घर लौटने के क्रम में सोनवलिया गांव के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी गई.

वहीं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है. तकनीकी अनुसंधान कर जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. कांड के सफल उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, के नेतृत्व में विशेष टीम एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं घटना स्थल पर स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव, ने पहुंचकर मामले की जांच कर घटना में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply