छपरा : सीएसपी चलाने वाली युवती पर चाकू से हमला, 50 हजार रुपए व सोने की अंगूठी लूटने का आरोप, पुलिस ने लूट की संभावना से किया इनकार
छपरा || जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर-एकमा मार्ग पर सरयूपार गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एसबीआई की सीएसपी चलाने वाली युवती पर चाकू से हमला कर घायल करने के बाद नकदी व एक अंगूठी छीनने की बात सामने आई है. घटना में घायल युवती की पहचान सरयूपार निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री शालू कुमारी (19) के रूप में हुई है. वहीं पुलिस लूट की संभावना से इनकार कर रही है.

बताया जाता है कि साईंपुर गांव निवासी रजनीश सिंह के नाम से संचालित एसबीआई का सीएसपी केंद्र सरयूपार गांव में चल रहा है, जिसका संचालन पिछले 6-7 महीनों से शालू कुमारी कर रही थी. शुक्रवार की सुबह जब वह रोज़ की तरह केंद्र की ओर जा रही थी, तभी बाइक सवार एक युवक ने पीछे से उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के दौरान आरोपी ने उसके पास से लगभग 50 हजार रुपए नकद व एक सोने की अंगूठी लूट ली और फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने घायल युवती को तत्काल एकमा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ गंगा सागर बिंदु ने उसका प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि युवती की गर्दन के नीचे, पेट और उंगलियों पर हल्के जख्म हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
घटना की सूचना मिलते हीं एकमा थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और घायल युवती का बयान दर्ज कर लिखित आवेदन लिया, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए दाउदपुर थाना को भेजा गया. वहीं इस संबंध में दाउदपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लूट की संभावना कम लग रही है और मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).