Abhi Bharat

छपरा : मांझी में 55 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम ह’त्या, कमरे में बिस्तर के नीचे से मिली ला’श

छपरा || जिले के मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला निवासी 55 वर्षीय सूरज प्रसाद की निर्मम हत्या कर दी गई है. उनका शव मांझी दक्षिण टोला स्थित उनके कमरे में बिस्तर के नीचे खून से लथपथ बरामद किया गया. अपराधियों ने क्रूरतापूर्वक उनकी दोनों आंखें फोड़ दीं थी और प्राइवेट पार्ट को कुचल दिया था. घटना की खबर मिलते हीं घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर मृतक की पत्नी व दो पुत्र तथा तीन पुत्री रोते बिलखते छपरा शहर से मांझी पहुंचे. परिजनों के रुदन क्रंदन से मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई.

परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज प्रसाद गांव के बाहर एक बगीचे में बने छोटे से कमरे में पिछले लगभग 10 वर्षों से अकेले ही रहते थे तथा उनके परिवार के सदस्य छपरा शहर में रहकर रोजी रोजगार करते हैं. बुधवार की सुबह जब पड़ोस में रहने वाले परिवार के सदस्य उन्हें भोजन देने पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खुला देखकर उन्हें कुछ अजीब अनहोनी की आशंका हुई. अंदर जाने पर उन्होंने सूरज प्रसाद का शव बिस्तर के नीचे पड़ा देखा, जिसके तत्काल बाद उन्होंने मांझी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.

मृतक के भतीजा पंकज प्रसाद ने बताया कि उनके चाचा सूरज प्रसाद लगभग 10 वर्षों से अकेले बगीचे में बने कमरे में ही रह रहे थे. उन्होंने कहा कि सुबह जब हम खाना देने पहुंचे, तो दरवाजा खुला था और काका का शव बेड के नीचे पड़ा था. उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. परिजनों का अनुमान है कि हत्या रात में हीं की गई होगी.

रेकी के बाद हत्या की आशंका

घटनास्थल पर पहुंची मांझी थाना की पुलिस के अलावा सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष तथा एसडीपीओ राजकुमार ने परिजनों के अलावा मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की तथा जल्द हीं हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक जांच टीम के सदस्यों ने घटना स्थल से साक्ष्य व खून से सनी मिट्टी एकत्रित कर मौका-ए-वारदात का बारीकी से निरीक्षण किया. पूछे जाने पर मांझी के थानाध्यक्ष देव आशीष हंस ने बताया कि यह एक सुनियोजित और क्रूर हत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि मृतक जिस कमरे में रहते थे, वह बगीचे के अंदर एक चारदीवारी से घिरा हुआ था. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अपराधी मृतक को अच्छी तरह जानते थे या लंबे समय से उनकी रेकी कर रहे थे.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

फिलवक्त, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या के तरीके और समय की पुष्टि होगी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और कई संदिग्धों की पहचान भी की जा रही है. इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. ग्रामीण भय और आक्रोश में हैं और पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है, ताकि इस निर्मम हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply