सीवान : भैसाखाल में खुले अत्याधुनिक आवासीय प्लस टू विद्यालय में ओबीसी छात्राओं को मिलेगा मुफ्त पढ़ाई, रहना और सालाना डीबीटी

सीवान || जिले के जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल में पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय की शुरुआत की गई है. कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को यहां मुफ्त शिक्षा, छात्रावास, भोजन, डिजिटल सुविधाएं और सालाना आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है.

वहीं जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय पांच एकड़ में फैले भव्य परिसर में बनाया गया है, जिसमें कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, पुस्तकालय और खेलकूद की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. छात्राओं के लिए दो आधुनिक आवासीय भवन बनाए गए हैं, वहीं शिक्षकों और स्टाफ के लिए अलग से आवास की व्यवस्था की गई है.
हर छात्रा को मिलेगा बेड, अलमारी, स्टडी टेबल
आवासीय भवन के हर कमरे में छात्राओं के लिए व्यक्तिगत बेड, अलमारी और स्टडी टेबल की सुविधा दी गई है. साथ ही, स्वच्छता और भोजन की व्यवस्था जीविका दीदियों के माध्यम से करवाई गई है. भोजनालय में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है.
वार्षिक डीबीटी से मिलेगा कपड़ों व अन्य जरूरतों का खर्च
विद्यालय में नामांकित प्रत्येक छात्रा को सालाना ₹10,825 की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के तहत उनके खाते में भेजी जाएगी, जिसका उपयोग वे कपड़े और अन्य जरूरी चीजों में कर सकेंगी।
सांस्कृतिक गतिविधियों से भी होगा सर्वांगीण विकास
विद्यालय में नियमित सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक भ्रमण और ‘बिहार दर्शन’ जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे छात्राओं का मानसिक और सामाजिक विकास सुनिश्चित हो सके.
जिला प्रशासन की अपील
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यह विद्यालय पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को इस विद्यालय में नामांकित कराकर सरकार की इस पहल का पूरा लाभ उठाएं. (एजेंसी).